खबर तारुन ब्लॉक सभागार की है। जहां गुरुवार की दोपहर में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पैरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र के 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ। इसके बाद अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई।