सारंडा के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत छोटाजामकुंडिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर का मिट्टी का दिवाल गिरने से 60 वर्षीय वृद्धा सन्मइत कुम्हार मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उनकी मौत राउरकेला में हो गई।मृतका, गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। राजू शांडिल ने बताया कि हादसा अचानक हुआ।