सलोन विकासखंड के तेरहों गांव में ग्रामीणों ने भगवान श्री कृष्ण की धूमधाम से मनाई छठी।22:8:2025 को 2:30 दोपहर से तेरहों गांव में भगवान श्री कृष्ण की धूमधाम से छठी मनाई गई। वही भक्तों ने पहले धूमधाम से पूजा अर्चना की और फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वहीं देर रात्रि तक चलेगा विशाल जागरण का कार्यक्रम।