सोमवार की दोपहर 2:00 बजे भटनी विकासखंड के नोनापार गांव में अरहर बोये हुए खेत में आग लग गई। जहां एक बीघा की फसल जल के रख हो गई, कुछ फसलों को काटकर रखा गया था उसमें भी आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने बहुत कोशिश की आग बुझाने की , लेकिन तेज हवाओं के कारण कामयाब नहीं हो सके ।जहां इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को दे दी है ।आग के करणों का पता नहीं चल पाया है।