रामलीला मैदान सदर में सांतू आँठू मेला महोत्सव का आगाज हो गया है। दिनांक 30 अगस्त शनिवार 2 बजे पितरोटा से मां गौरा की प्रतिमा को कलश यात्रा के साथ रामलाल मैदान सदर में लाया गया जहां महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई। साथ ही मुख्यालय के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा झोड़ा चाचरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर कल्पना देवलाल मौजूद रही।