कड़ा धाम थाना के देवीगंज में रविवार सुबह सड़क किनारे डॉ महेश्वरी के घर में सीमेंट टैंकर जा घुसा।घटना में चालक विपिन केबिन में फंस गया था।फ़ायर टीम ने कटर की मदद से केबिन से विपिन को निकाला, साथी सुरक्षित है।बताया जाता है कि शायद चालक को नींद की झपकी लग गई थी।प्रतापगढ़ की ओर से चित्रकूट जा रहा था सीमेंट कम्पनी का टैंकर।यहां कई हादसे हो चुके हैं और कई मौतें भी।