कूपा रहने वाले सतपाल सिंह ट्रैक्टर द्वारा खेत जोत रहे थे। ट्रैक्टर पर पीछे की साइड में उनका बेटा भी बैठा हुआ था। खेत में अचानक ट्रैक्टर जंप ले गया जिससे पीछे बैठा हुआ बेटा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बेटे की मौत से पिता के पैरों तले जहां जमीन खेड़ा गई वहीं पर जोरो में भी कोहरा मच गया है।