झामुमो के कर्मठ व जुझारू नेता तथा कुलडंगाल पंचायत के पं0अध्यक्ष सुनील माजी (51 वर्ष) ,पिता स्वर्गीय मधुसूदन माजी का रविवार सुबह लगभग 11बजे सिउड़ी अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे| उनके निधन की खबर सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष रविंद नाथ महतो अपराह्न करीब 4 बजे कालीपाथर गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की| अंतिम संस्कार नवदीप में होगी|