आगर में आज बुधवार सुबह 11 बजे जैन समाज द्वारा तपस्वी उपासक डॉ. रश्मि सौरभ भंडारी का 21 दिवसीय तपस्या पूर्ण होने पर भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े की शुरुआत उनके निवास स्थान से हुई और इमली गली स्थित जैन उपासरे तक पहुँची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों ने शामिल होकर तपस्वी का सम्मान किया और मंगलकामनाएँ दीं।