सीपत विकासखंड के ग्राम करमा में रविवार को स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा तीज पर्व के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया, वहीं बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें गमछा पहनाकर आभार जताया। स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का यह सराहनीय पहल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी उपस्थित।