गुना में पीतांबरा कॉलोनी निवासी फरियादी हाकिम सिंह धाकड़ ने कलेक्टर से जनसुनवाई में प्लाट पर तार फेंसिंग कर कब्जा करने की शिकायत की थी। 25 मई को सामने आई जानकारी में कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाली थाना पुलिस, नगर पालिका टीम ने 24 मई को मोबाइल कोर्ट के माध्यम से अतिक्रमण हटाकर नापती कर चुना डालकर आवेदक को कब्जा सौंपा गया।