उत्तर प्रदेश शासन के "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जिलेभर के पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गई। अभियान में यातायात पुलिस व थानास्तरीय पुलिस ने नियमों का पालन न करने वाले 138 वाहनों का चालान किया। इनमें यातायात पुलिस ने 85, सुरियावां ने 21, ऊंज ने 7, कोईरौना ने 7, दुर्गागंज ने 4, चौरी ने 2, ज्ञानपुर ने 3 और मह