मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के बीसफूटा से सुदना पुलिस लाइन रोड, छह मुहान होते हुए शाहपुर से चैनपुर तक मुख्य मार्ग पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापित करने की योजना चल रही है। इस बीच सुदना के पटेलनगर मोड पर लगे डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट पीलर सहित उखड़ गयी है। इस कार्य को घटिया बताते हुए कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है।