शहर की लोअर मालरोड में हो रहा धंसाव कभी भी बड़ी समस्या बन सकता है। पहले से क्षतिग्रस्त हिस्से के बगल में हो रहा धंसाव व दरारें लगातार बढ़ रही है, पर लोनिवि के पास धंसाव रोकथाम को कोलतार की लीपापोती ही एकमात्र सहारा है। गुरुवार करीबन 5:00 बजेअधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर विभागीय स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है