बीते बुधवार की शाम को 5:00 बजे कोटवा बावन के पास गडंक नदी में एक अज्ञात शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया। वहीं उनकी पहचान देवरिया शहर के अबुकर नगर निवासी राजकुमार जायसवाल 51 साल के रूप में हुए ।जो सोमवार की शाम से ही घर से लापता थे।