महाराजपुर थाना क्षेत्र के छतमरा गांव में परचून की दुकान की छत पर लगे सोलर पैनल को दो चोरों द्वारा दिनदहाड़े चोरी कर लिया गया। सड़क पर मोटरसाइकिल से पैनल ले जाते हुए दोनों चोर cctvकैमरे में भी कैद हो गए। जिनकी पहचान गांव के ही सोनू पुत्र जयबीर तथा किराए में रहने वाले विजय के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने सोमवार 1बजे बताया कि तहरीर मिली है करवाई की जा रही है