गुना जिले में राघोगढ़ इलाके के आवन गांव में नदी किनारे पार्टी करने दोस्तों के साथ गया व्यक्ति लापता हो गया है। 27 अगस्त को सामने आई जानकारी में आवन निवासी रामदयाल शुक्रवार को पार्टी करने गया। सभी साथी लौट आए लेकिन रामदयाल नही आया। रविवार को मिली सूचना पर 3 दिन से SDRF आवन गांव की छोटी नदी में व्यक्ति की सर्चिंग कर रही है। 27 अगस्त तक कोई पता नहीं चला।