।आने वाले त्योहार डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी एवं विसर्जन की तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस थाना स्टाफ भेरूंदा,गोपालपुर और लाड़कुई ने चिन्हित स्थानों का भरण किया।इस दौरान मूर्ति विसर्जन स्थानों पर गोता खोर,प्रकाश की सुनिश्चित व्यवस्था, नाव तथा बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु क्रेन सहित आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।