शहर के अररिया आरएस स्थित मारुति सेवा सदन के समीप बने विषहरी मंदिर से रविवार को बुढ़ी पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा विषहरी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई त्रिसुलिया घाट स्थित प्रमाण नदी तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कलश का विसर्जन किया।