गढ़वा ज़िले में हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है। भंडरिया वन प्रक्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार, पाँच हाथियों का एक झुंड तेतरडीह सुरक्षित वन क्षेत्र में देखा गया है। वन विभाग ने आशंका जताई है कि ये हाथी तेतरडीह, कुशवार, बैरिया, सिरकी, बरवा और आसपास के गाँवों में रातभर विचरण कर सकते हैं। इसी तरह नौका और भंडरिया क्षेत्र में भी हाथियों के झुंड