आरा-बक्सर फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घटना ग्रहथा गांव के पास करीब 10 बजे की है, जब बक्सर से आरा की ओर जा रही एक चारपहिया वाहन सड़क किनारे गड्ढे में अचानक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया।