HRTC डिपो देहरा में तैनात उपमंडल फतेहपुर के कस्वा धमेटा निबासी कंडक्टर मनोज कुमार को बस में एक पर्स पड़ा मिला इसी बिषय पर कंडक्टर मनोज कुमार ने गुरुवार सुबह करीद दस बजे जानकारी देते हुए बताया वह देहरा डिपो की बस में बतौर कंडक्टर कार्यरत है. वहीं बस से एक सबारी देहरा में बैठी थी जोकि मुबारकपुर में उत्तर गईं थी. जिसका पर्स बस में ही छूट गया था.