आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11:00 बजे हीमपुर बुजुर्ग के पंचायत ग्राम बिराल में वन विभाग रेंज चांदपुर ने लगाया पिंजरा बता दें कि तहसील चांदपुर के हीमपुर बुजुर्ग पंचायत इलाके में ग्रामीणों ने कर गुलदार को देखने की सूचना दी थी जिसमें से एक दिलदार की मौत होनी बताई जा रही है ग्रामीणों ने गुलदार की