घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के बांकी पंचायत अंतर्गत चिरुगोड़ा स्थित तिलका मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शाम 6 बजे समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुपों में विभाजित किया गया था. ग्रुप-ए के मैच गुरुवार को तथा ग्रुप-बी के मैच शुक्रवार को खेले गये.