बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव कीरतपुर धीरी में शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में अचानक हिंसक घटना हो गई। आरोप है कि दबंगों ने पार्क में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला संयोजित था और उन्होंने इसे सामाजिक सौहार्द के लिए चुनौती बताया है।