गढ़वा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर करीब 12बजे राजस्व विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, नामांतरण, राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन और अतिक्रमण जैसे मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज समेत सभी आवेदन तय समयसीमा में अनिवार्य रूप से निपटाए जाएं