बबीना स्थित कदौरा ब्लॉक के बीआरसी केंद्र में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है, केंद्र पर आधार ऑपरेटर लोगों से 100 से 150 रुपये तक की मांग कर रहा है, वही बबीना निवासी जुनैद ने शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बच्ची याशमीन का आधार कार्ड बनवाने गया था, आधार ऑपरेटर ने उससे सुविधा शुल्क भी मांगा था।