पाटन टी आई गोपेंद्र सिंह राजपूत ने रविवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि पाटन शहपुरा सड़क हादसा मामला में एक अन्य महिला मजदूर की भी मौत हुई है। जिसका शव नाले में से निकाला गया है वही बाइक पर सवार एक महिला शकीला बी और उसके बेटे फैजान खान की भी मौत हो गई। शकील बी ने मौके पर दम तोड़ दिया था। वहीं फैजान खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।