बावड़ी डावोला में एक तेंदुए(लेपर्ड)के देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तेंदुए को झाड़ियों में घुसते हुए देखा।घटना के बाद, ग्रामीणों ने तेंदुए के पैरों के निशान को सुरक्षित कर लिया और इसकी सूचना एसडीएम जवाहर राम चौधरी को दी।ग्रामीणों की सूचना पर,एसडीएम जवाहर राम चौधरी को सुचना दी।सोमवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी।