पूरनपुर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बारिश का पानी निकासी न होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सबसे गंभीर हालात मोहल्ला खानकाह ब्लॉक रोड की है। जबकि महिला अस्पताल आने और जाने का यह मुख्य मार्ग है, जिससे राहगीरों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।