शुक्रवार को 4:30 बजे वीरभान ने बताया कि वह प्रताप नगर से वापस लौट रहा था। देवघर के पास बिना नंबर की गाड़ी में आये युवकों ने रास्ते में रोक लिया। जिससे रंगदारी के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फोन कॉल के माध्यम से भी उसे रंगदारी मांगी गई। जिस पर पुलिस में शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।