झिंझाना थाना क्षेत्र के कमालपुर बिजलीघर के पास बुधवार की देर रात दो बाइकों की भिडंत में बल्लामाजरा निवासी 62 वर्षीय ग्रामीण शराफत की मौके पर मौत हो गई थी। गुरूवार शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में बल्ला माजरा निवासी मृतक के भाई नजाकत ने दूसरी बाइक पर सवार चालक के रूप में दरगाहपुर निवासी बालेंद्र के खिलाफ झिंझाना थाने पर केस दर्ज कराया है।