बस स्टेण्ड मे हुआ समारोह जिले की धार्मिक सामाजिक साहित्यक, सांस्कृतिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर के तत्वाधान मे स्थानीय बस स्टेण्ड मे पारंपरिक समारोह का आयोजन किया गया। जहां शाम सात बजे से से भव्य झांकियों का एकत्र होना शुरू हुआ। विविध रूपों में सजी गणपति प्रतिमाओं ने जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि नौ बजे यहां से चल समारोह का शुभारंभ हुआ है ।