महावीर विक्रम बजरंगी अखाड़े का नगर में भव्य आयोजन करतब, झांकियों और सामूहिक हनुमान चालीसा ने बांधा समा अखाड़े की भव्य शुरुआत नगर में परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी महावीर विक्रम बजरंगी अखाड़ा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आरती के पश्चात गगनभेदी नगाड़ों और ढोल की थाप के साथ अखाड़े की शुरुआत हुई, जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।