प्रभात पट्टन क्षेत्र के नवोदय स्कूल मार्ग पर आज शुभह मंगलवार 8:00 से 9:00 बजे के लगभग ग्रामीणों ने एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मर्ग कायम किया और जानकारी में बताया कि महिला अज्ञात है, फिलहाल जानकारी जुटा जा रही है ,वहीं महिला के हाथ में रस्सी बंद होने पर हत्या के आशंका जताई जा रही है।