जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के टिहरी गांव में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत तैयार भगवा अनार को लेकर रिलायंस कंपनी ने अपनी रूचि दिखाई है। शनिवार को रिलायंस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुशील सिंह ने एचपी शिवा टिहरी के बगीचों का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना के तहत लगाए गए अनार की भगवा वैरायटी को देखा गया। इस वर्ष 60 से 70 मीट्रिक टन पैदावार का अनुमान है।