हजारीबाग में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गढ़वा जिला से 18 सदस्यीय टीम को रवाना किया गया। संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा और संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। मौके पर संरक्षक अलखनाथ ने कहा कि संघ की ओर से समर कैंप और अंतर स्कूल टेबल