पालकोट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में डालसा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अथिति गुमला जिला अपर सत्र न्यायधिश मनोज कुमार शर्मा व पालकोट बीडी़ओ बिजय उरांव के द्वारा दीप प्रजवलित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढा़या।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपती का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य न्यायधिश श्री शर्मा ने लोगों को शिक्षा के प्रति जोर दिया।