उदयपुर जिले के खेरोदा कस्बे में मंगलवार शाम 6 बजे तक तेजा दशमी का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीजे साउंड के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं और पुरुष नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। जो कस्बे के मुख्य मार्गों नागाजी बावड़ी से शुरू होकर बस स्टैंड, खाकल देवजी देवरा,राजपूत समाज मंदिर,ब्राह्मणों का मोहल्ला तक निकाला।