राजसमन्द । देवनारायण भगवान की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पसुन्द से सवाई भोज तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कैलाश गुर्जर, सोहन गुर्जर, सुरेश गुर्जर और वजे राम गुर्जर के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें गुर्जर समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पदयात्री सवाई भोज पहुँचकर भगवान देवनारायण को धोक देंगे।