प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र के चुंगी नाका पर शनिवार रात एक बजे ठेकेदार के लोगो ने ट्रैक्टर चालक से 5700 रुपये की अवैध वसूली की। पीड़ित राजूराम ने रविवार दोपहर दो बजे बताया कि रात 9 से रात एक बजे तक उसके ट्रैक्टर को रोककर 3100 रुपये जबरन ले लिए गए। इसके बाद कुछ बदमाशों ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उसे धमकाया और 2600 रुपये और वसूल लिए।