जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में मंगलवार स्वयं 7:00 बजे घरेलू विवाद को लेकर एक ससुर ने अपनी बहू को डंडे से मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला की पहचान बछौता गांव के रहने वाली अनिल तांती की पत्नी आरती देवी के रूप में की गई है। वहीं पर घायल आरती देवी ने बताई की घरेलू विवाद को लेकर ससुर ने डंडे से मार कर उन्हें जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परि