जनकगंज क्षेत्र के बख्शी की गोठ में रहने वाली महिला माधवी गायकवाड पिछले 3 सालों से परेशान है।माधवी का आरोप है कि उनके अपार्टमेंट के सामने दूसरे फ्लोर पर रहने वाली निशा और उसका पति संजय पाल उन्हें परेशान कर रहा है वह उनकी लड़कियों को उठवा लेने की धमकी दे रहा है।निशा पाल पीड़िता के घर पर ईंट फेंकती हुई नज़र आई है यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है मामला दर्ज।