जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन विकास खंड में आज दिन मंगलवार समय लगभग 5 बजे पंचायती राज प्रशिक्षण का सम्पन्न किया गया है,जिसमे झांसी से पहुंचे डीडी पंचायत अजय आनंद सरोज ने कहा कि पंचायत राज मंत्रालय द्वारा निर्गत किए गए नए वर्जन को लेकर विकास खंड स्तर पर समस्त ग्राम प्रधानों,सचिवों,पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया है,जिसमे सभी को प्रशिक्षण चार दिन दिया गया।