सेमरिया चौराहा चित्रकूट अस्पताल नर्सिंग स्टॉफ की लापरवाही से महिला सीताबाई विश्वकर्मा की मौत हो गई । नर्सिंग स्टाफ मरीज के मुंह मे नली डालते समय मुंह से खून आने लगा । खून बंद न होने पर प्रबंधन ने रीवा रेफर कर दिया लेकिन रस्ते मे ही महिला मरीज की मौत हो गई । परिजन नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह 10 बजे शव गेट म रख दिया है ।