सुल्तानपुर में शुक्रवार सुबह 11 बजे ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ऐतिहासिक सुबहे बहारॉ का दावते इस्लामी जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व काजी-ए-शहर मौलाना अब्दुल लतीफ और जामे अरबिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी ने किया।शहर की गलियों में जश्ने आमदे रसूल, मोहम्मद मुस्तफा और ताजदारे रिसालत के नारे गूंजे। जुलूस में जिला सुरक्षा संगठन के महासचिव हाजी मो.