काका गाडगिल सागर डेम के गेट खुले मल्हारगढ़ जीरन मार्ग हुआ बंद,मल्हारगढ़ के भैंसाखेड़ा स्थित काका गाडगिल सागर डेम बांध के गेट खोले गए है।गुरुवार को शाम तकरीबन पांच बजे चार गेट एक एक मीटर खोले हुए है।आगे लगातार बारिश ओर आवक के चलते खोले गए गेट से पानी की तेज निकासी के चलते मल्हारगढ़ जीरन मार्ग पर स्थित पुलिया पर बाढ़ का पानी आ गया है।जिससे मल्हारगढ़ और जीरन