धमेटा के तहत पड़ते रियाली क्षेत्र में सड़क क़ी मुरम्मत करने निकली जेसीबी गड्ढे में धंस गई. जिसका वीडियो गुरुवार दोपहर बाद करीब डेढ बजे सामने आया. जिसमे एक जेसीबी सड़क पर डाली गई आरसीसी पर ही धंस गई. वहीं उक्त घटना दौरान ड्राइबर ने कूद कर जान बचाई. इसी घटना पर जब बिभागीय जेई मिस्टर मुकल के साथ फोन पर बात क़ी तो उन्होने कहा उक्त जगह पर डाली गई.