आजमगढ़ जनपद के महुवाराखुर्द बाजार में मार्ग के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने सोमवार दोपहर को बुलडोजर से हटवा दिया । बता दें कि सरायमीर मार्ग पर महुवाराखुर्द बाजार में मार्ग के किनारे गुड्डू पुत्र रामचेत ने पान की गुमटी रखकर अतिक्रमण किया था । जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी । एसडीएम के आदेश पर सोमवार को गठित टीम मौके पर पहुंची ।