राजपुर थाना क्षेत्र के उतड़ी गांव की छात्रा किरण कुमारी साइबर क्राइम की शिकार हो गई है। किताब खरीदने के चक्कर में उसके खाते से 48000 रुपये साइबर अपराधियों ने गायब कर दिए। पीड़िता ने थाना में बुधवार को आवेदन दिया है, जिसके अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। किरण कुमारी ने खान ग्लोबल स्टडीज नाम से बने लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया था।